PM Modi held "focused discussions" with top police officers on the security situation in the country and how to further tighten the security apparatus.Prime Minister Narendra Modi had day-long deliberations with the top security brass of the country at the annual DGPs and IGPs conference being held here at the BSF Academy. watch this video for more details.
पीएम नरेन्द्र मेादी ने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में आयोजित तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस में देश भर से जुटे 250 आला अधिकारियों के साथ मंथन किया | इस मंथन में सीमा पार से होने वाले आंतकवाद और नक्सलवाद सहित साइबर और सोशल मीडिया के प्रभावों पर चर्चा होने की खबर है |इस डीजी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जहां आंतरिक सुरक्षा पर अपने विचार रखे, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सीमापार आंतकवाद पर अफसरों से जानकारी साझा की | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |